About us

नमस्ते, इन्शुरन्स क्या है?…..

 भविष्य में होने वाली आर्थिक नुकसान की भरपाई है। कैसे…यदि आप हेल्थ इन्शुरन्स में 10 वर्षो में कोई क्लेम नहीं लेते और 2 लाख प्रीमियम जमा कर चूकते है और 11वें साल में कोई 5लाख का क्लेम आया तो हो गई ना आर्थिक नुकसान की भरपाई….     

पहले तो आपको ये पता होना चाहिए की इन्शुरन्स कितने प्रकार के होते है.. इन्शुरन्स 3 प्रकार के होते हैँ.1. जनरल इन्शुरन्स जिसमे निर्जीव आर्टिकल का बीमा होता है जैसे वाहन घर दुकान आदि.2 हेल्थ इन्शुरन्स जिसमें आपके वर्तमान के हॉस्पिटल के खर्चे कवरेज होते हैँ.3 टर्म या लाइफ इन्शुरन्स जिसमे आपकी भविष्य में होने वाली आर्थिक हानि की छत्तीपूर्ति होती है. और  परिपकवाता पर एक मोटी रकम मिलती है.अतः सभी को हेल्थ और लाइफ इन्शुरन्स का कवरेज आवश्यक रूप से होना चाहिये. धन्यवाद आर्टिकल अच्छा लगे तो अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।

अजय गुप्ता जबलपुर 9827212680.

My Story

नमस्ते, मेरा नाम अजय गुप्ता है। मै पिछले 10 वर्षो से बीमा सलाहकार के रूप में काम कर रहा हूँ. लोगों को मुफ्त सलाह देना मेरा काम है. लोगों को आर्थिक रूप से सुरक्षा देना मेरा काम है.   मेने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद मेडिकल स्टोर्स का बिज़नेस 1995 से 2015 तक किया. लेकिन जिस डॉक्टर के भरोसे काम कर रहा था उनकी 2015 मै डेथ हो गई मेरा काम धप्प हो गया. बिना इन्वेस्टमेंट के जिसमे लोगों का भला हो सके ऐसा काम 2015 में शुरू किया. अभी तक मैने कई सौ लोगों को लाखो के क्लेम दिला चुका हूँ. उनकी दुआएं लेता हूँ. और क्लाइंट कहते है की बीमा करके हमको आर्थिक हानि से बचा लिया. मेरे लिए उनकी वेल विश ही काफ़ी हैँ. मैं लोगों के हित में काम करता हूँ.और आज मै अपने काम को एन्जॉय करता हूँ और बहुत संतुष्ट हूँ. लोगों का भला कीजिये आपको भी लाभ होगा. अधिक जानकारी के लिए संपर्क कीजिये |

Scroll to Top